Posts

Showing posts with the label Harish Dhandev

सरकारी नौकरी छोड़ अब खेती से सालाना कमाते हैँ दो करोड़

Image
सरकारी नौकरी छोड़ अब खेती से सालाना कमाते हैँ दो करोड़ जैसलमेर । कौन नहीं चाहता कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाए , ज़्यादातर लोगों का सपना होता है सरकारी नौकरी पाना। लेकिन जब कहीं ये सुनने को मिले कि किसी ने अच्छी-खासी नौकरी इस लिए छोड़ दी क्योंकि उसे खेती करनी थी तो बात थोड़ा अटपटी लगती है। जी हां , उनमें से ही एक हैं हरीश धनदेव। हरीश जैसलमेर से 45 किलोमीटर दूर स्थित धाइसर के रहने वाले हैं। हरीश ने कुछ समय पहले एक अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी थी और अब वो एलोवेरा की खेती कर रहे हैं। किसानों के परिवार से आने वाले हरीश 120 एकड़ में एलोवेरा की खेती कर रहे हैं , जिससे वो हर साल करीब दो करोड़ रुपए कमा रहे हैं। हरीश ने कहा कि वे जैसलमेर नगर निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहे थे। तनख्वाह भी अच्छी थी। हरीश धनदेव ने ' नचरेलो एग्रो ' नाम की एक अपनी कंपनी भी खोली है। यह कंपनी भारी मात्रा में पतंजली को एलोवेरा सप्लाई करती है। ऐसे आया एलोवोरा की खेती करने का आइडिया हरीश नौकरी छोड़ने के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कुछ समय तक नौकरी करने के बाद मेरा मन कुछ और...