सफलता चाहिए तो संदेह को ऐसे करें दूर
म जो जिंदगी जीने के हकदार हैं, संदेह उसमें बड़ी बाधा है। संदेह महत्वाकांक्षाओं को खत्म कर देता है और हमें वह सब हासिल करने से रोकता है, जो हम आसानी से हासिल कर सकते हैं। इससे बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
1. हम उन पांच लोगों के औसत के बराबर होते हैं, जिनके साथ हम ज्यादातर वक्त बिताते हैं। ब्रेन साइंस रिसर्च बताती है कि 20 मिनट की बातचीत में भी मस्तिष्क में न्यूरल कनेक्शन बदल जाता है। संदेह का बीज किसी मुलाकात में भी पड़ सकता है। इसीलिए सही दोस्त चुनना चाहिए।
2. कौन-सी स्थितियां हैं जो आपमें सदेंह जगाती हैं? कोई कमी है तो उसे दूर करें। कोई भी हुनर, कभी भी सीखा जा सकता है।
3. नाकाम होने पर खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। यदि कोई काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है तो भावनात्मक और मानसिक संतुलन बनाए रखें। शांति काम करें।
Source: http://religion.bhaskar.com/news/JM-SEHE-self-help-tips-about-success-5133786-NOR.html Danik bhasker
1. हम उन पांच लोगों के औसत के बराबर होते हैं, जिनके साथ हम ज्यादातर वक्त बिताते हैं। ब्रेन साइंस रिसर्च बताती है कि 20 मिनट की बातचीत में भी मस्तिष्क में न्यूरल कनेक्शन बदल जाता है। संदेह का बीज किसी मुलाकात में भी पड़ सकता है। इसीलिए सही दोस्त चुनना चाहिए।
2. कौन-सी स्थितियां हैं जो आपमें सदेंह जगाती हैं? कोई कमी है तो उसे दूर करें। कोई भी हुनर, कभी भी सीखा जा सकता है।
3. नाकाम होने पर खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। यदि कोई काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है तो भावनात्मक और मानसिक संतुलन बनाए रखें। शांति काम करें।
Source: http://religion.bhaskar.com/news/JM-SEHE-self-help-tips-about-success-5133786-NOR.html Danik bhasker
Comments
Post a Comment