फ्री में बिजली पूरी दुनिया में - मनोज भार्गव
एक भारतीय-अमेरिकी अरबपति भारत के लाखों घरों में बिजली की उपलब्धता के लिए दस हजार स्थिर बाइक वितरित करने की योजना बना रहे हैं। मनोज भार्गव नाम के अरबपति 2016 तक पहले उत्तराखंड के 15 या 20 छोटे गांवों में 50 बाइकों की जांच करेंगे उसके बाद बड़े स्तर इसका वितरण करेंगे। भार्गव के अनुसार, सिर्फ एक घंटे पेडल मारने के बाद ये बाइक एक दिन तक रोशनी और जरूरी घरेलू विद्युत उपकरणों को बिजली उपलब्ध कराएगी। ये हैं मनोज भार्गव , अमेरिका के रईस भारतीयों में इनकी गिनती होती है। साल 2010 से पहले कम लोग ही उन्हें जानते थे। 2012 में फोर्ब्स मैगजीन ने करोड़पतियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया तब सबकी निगाहें उनकी तरफ गईं। मनोज को उत्तराखंड से बेहद लगाव है अपना बिजनेस शुरू करने से पहले यहां के कई मठों में साधु की तरह रहे। वह दिल्ली के हंसलोक आश्रम में करीब 12 साल तक रहे। मनोज इन दिनों भारत के करीब 20 लाख लोगों को फ्री बिजली देने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर कर रहे हैं। इसकी शुरुआत अगले साल से उत्तराखंड के 20 गांवों से होने जा रही है। साइकिल से बनेगी बिजली - मनोज द्वारा बनाई गई साइकि...