Posts

Showing posts from December, 2015

4 प्राकृतिक चीज़ें जिन्हे हम नज़रअंदाज़ करते हैं पर वे हमारी ज़िन्दगी में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। - बेहतर ज़िन्दगी

Image
हम लोग अपनी  ज़िन्दगी की भागदौड़ में इतना डूब चुकें   हैं कि कहीं न कहीं हम जिस प्रकृति का हिस्सा हैं , उससे हमारा नाता टूट चूका हैं। प्रकृति से हम जितना दूर जा रहे हैं  , उतना ही हम दिन प्रतिदिन नकरात्मकता एवं उसके परिणामों जैसे तनाव आदि की ओर बढ़   रहें हैं। पर प्रकृति ही सकरात्मकता का सबसे बड़ा स्रोत हैं..   और जो प्रकृति से जितना ज्यादा जुड़ा हैं  उतना उसमे सकरात्मकता के रंगो की भरमार हैं। ज़िन्दगी को प्रकृति के साथ मिलकर फिर से सकरात्मक बनाना कोई मुश्किल काम   नहीं , प्रकृति हमें आज भी आमंत्रण दे रही हैं कि हम ज़िन्दगी की व्यस्तता से समय निकाल कर उन प्राकृतिक चीज़ों पर ध्यान दें जो हमारे आसपास   हैं। ऐसी ही चार   चीज़ो की हम यहाँ बात करेंगे। सूरज                    सूरज ऊर्जा का सबसे प्रमुख स्त्रोत हैं   और हम सब की ज़िन्दगी में रोशनी भरने का भी.. क्या आपने सूर्योदय एवं सूर्यास्त को देखा हैं ? आपने कभी महसूस क...