एक अनोखा बिजनेस Real Life Inspirational Story
एक अनोखा बिजनेस Real Life Inspirational कहते है खोजनेवाला खुदा को भी खोज लेता हैं , अगर दिल मैं आगे बढ़ने की चाह हैं तो किसी भी मुश्किल से आसानी से जित सकते हैं , ऐसे ही एक दुनिया से हटके Idea पर आधारित एक अनोखा business मुंबई के ही एक युवक ने सुरु किया उस युवक का नाम है संदीप गजाकस ” क्या है संदीप का अनोखा बिजनेस ? संदीप गजकास इस युवक का बिजनेस है बहुत ही सरल और साधा लॉन्ड्री का! हा , संदीप ने सुरु की है लॉन्ड्री , पर कपडो की लॉन्ड्री नहीं तो Shoe Laundry मतलब जुतो की लॉन्ड्री.क्या चौक गए न सुनकर ? शुज धोकर और साफ कर के कोई फायदेवाला business खड़ा कर सकते है ऐसी किसीको भी जानकारी नहीं थी , फिर भी खुद के सेविंग मे से कुछ पैसे जमा करके संदीप में भारत में पहिली Shoe Laundry सुरु की. यह बिलकुल अलग और नया होने के बावजूद सरल बिजनेस है , मुंबई के मिठीबाई कॉलेज पढ़ते समय संदीप को Shoe Laundry का खयाल आया संदीप के कॉलेज में पढ़नेवाले कुछ बड़े घर के लड़के उनके शुज के बडे बेफिकर थे. एक बार पहने के बाद जरासा भी ख़राब हुए तो वो शुज फ़ेंक देते थ...