एसिडिटी की दिक्कत दूर करेंगे ये नुस्खे

एसिडिटी की दिक्कत दूर करेंगे ये नुस्खे



जब गले और सीने में जलन महसूस हो और एसिडिटी की समस्या हो तो कुछ आसान नुस्खे अपनाकर इसे शांत किया जा सकता है |

बिना चीनी  का ठंडा दूध पीएं | इसकी क्षारीय प्रकृति एसिड को न्यूट्रीलाइज कर देती है|



प्रतिदिन शहद को डाईट का हिस्सा बनाएं | यह  एंटीबैक्टीरियल होता है और  पेट के लिये फायदेमंद है |

दही , घी , लस्सी पीने की आदत डाले | ठंडा पानी पीएं |इससे जलन में आराम महसूस होगा |

फल और हरी सब्जियों रोजाना खाएं | उबली हुई सब्जियां व् सूप आसानी से पचते है और पेट को आराम देते है |   

एसिडिटी होने पर सौंफ चबाने से फायदा होताहै



नारियल का पानी पीने से एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिलता है |

सुबह – सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से एसिडिटी में फायदा होता है |



Popular posts from this blog

किताबें जो जिंदगी को बनाती हैं बेहतर

ओसीडी क्यों होता है?

हाई बीपी हो या लो बीपी 10 मिनट में बिलकुल ठीक करेगी यह दवा