Good News Smartphone Net user's- 3G और 4G डाटा पैक की कीमतों में हुई कटौती






3g Pg offer idea

आइडिया ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट रेट में कटौती का ऐलान किया। ये कटौती 4G, 3G और 2G इंटरनेट डाटा पर की गई हैं। नई दरें देशभर के सभी सर्किलों में शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे किफायती प्रोडक्ट के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले। उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।" प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "अब आइडिया यूजर को 1GB से कम के डाटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डाटा मिलेगा। आइडिया 8 से लेकर 225 रुपए के रेंज में 4G, 3G और 2G डाटा पैक बेचती है।" कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपए के कूपन में 3 दिनों के लिए 75 MB 2G डेटा मिलता था। नई दरें लागू हो जाने के बाद 110 MB डाटा मिलेगा। ऐसा ही 4G/ 3G डाटा पैक के साथ भी है। 22 रुपए का डाटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65 MB डाटा मिलता था, अब 90MB डाटा मिलेगा, यानी 38 फीसदी ज्यादा।
Source panjab kesri



Popular posts from this blog

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध 2 (150 शब्द)

इमोजी क्या है एवं इसका उपयोग | What is Emoji and It Uses in hindi

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर