Datawind ने लॉन्च किया 1499 रुपए में स्मार्टफोन, साथ ही मिलेगा एक साल तक फ्री इंटरनेट


Datawind ने लॉन्च किया 1499 रुपए में स्मार्टफोन, साथ ही मिलेगा एक साल तक फ्री इंटरनेट



नई दिल्ली: किफायती इंटरनेट कनेक्टिविटी और वायरलेस वेब एक्सेस उत्पादों की एक अग्रणी कंपनी Datawind ने महज 1,499 रुपये की कीमत में किफायती स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। पॉकेट सर्फर जीजेड स्मार्टफोन के साथ एक वर्ष की मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग सुविधा भी दी जा रही है।
“डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा, “हम मूल्य को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं, जहां तकनीक सभी के लिए सुलभ हो और तकनीक जन-जन तक पहुंचे। इस नजरिए से केवल 1,499 रुपये के स्मार्टफोन की यह नई पेशकश इस राह में एक कदम है। विकासशील देशों में कनेक्टिविटी को यह बेशक और आगे ले जाएगा।”
तुली ने कहा, “इंटरनेट की जरूरत हर घर को है, इस लिहाज से हमारे उत्पाद की बदौलत देश का हर व्यक्ति एक स्मार्टफोन अपने साथ रख सकेगा।” इस सबसे सस्ते पॉकेट सर्फर जीजेड की खूबियों में टच स्क्रीन, रियर कैमरा और लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (संचालन प्रणाली) शामिल हैं। यह भी पढ़ें- Datawind ने पेश किए डिटैचेबल टैबलेट और नेटबुक डिवाइस यूबीस्लेट टैबलेटों में अपने क्रांतिकारी प्रयास को लेकर डाटाविंड ने समूची दुनिया का ध्यान खींचा है और स्मार्टफोन के क्षेत्र में भी ऐसा ही इरादा रखता है। पॉकेटसर्फर जीजेड इसके पोर्टफोलियो का एक नया हिस्सा है। भारत में पिछले दो सालों के दौरान इंटरनेट के उपयोग और स्मार्टफोन की ग्रहकी में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, लेकिन कई विकासशील देशों से यह अभी भी पीछे है।
Source khabarindiatv

Popular posts from this blog

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास)