Posts

Showing posts from February, 2017

घर पर हर्बल नेचुरल डाई बनाने का तरीका

Image
घर पर हर्बल नेचुरल डाई बनाने का तरीका क्या आप बाल काला करने के लिए डाई या केमिकल युक्त हानिकारक कलर इस्तेमाल करते हैं। शायद आप नहीं जानते ये आपके बालो के लिए कितने हानिकारक हैं और साथ में ये आपकी त्वचा और स्वस्थ्य को भी बहुत नुक्सान पहुंचाते हैं। इनसे आपको बालो के गिरने पकने और गंजे पन की शिकायत हो सकती हैं। तो अब आप भारतीय ज्ञान की मदद से घर पर ही बनाये अपने लिए बाल काला करने की सुरक्षित हर्बल और देसी डाई। और अपने बालो और त्वचा को बचाइये इन हानिकारक पदार्थो से। आइये जाने इस को बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री- 1. सूखी पीसी मेहँदी – 20 ग्राम 2. काफी पाउडर – 3 ग्राम 3. कत्था – 3 ग्राम 4. ब्राह्मी चूर्ण – 10 ग्राम 5. आंवला चूर्ण – 10 ग्राम 6. दही – 25 ग्राम 7. नीम्बू का रस – 4 चम्मच 1 से 5 तक सभी को कूट पीस कर आपस में मिला लीजये। आवश्यकता अनुसार मिला कर रख लीजिये। बाद में 50 ग्राम मिश्रित पाउडर में 25ग्राम दही और 4 चम्मच नीम्बू का रस मिला कर बालो में आधे घंटे तक लगा कर रखे। फिर पानी से धो लीजिये। इसके प्रयोग से बाल काले घने तथा मुलायम हो जायेंगे। विशेष – कई बार पहली बार...

जीवन की एक अद्भुत सच्चाई

Image
 ब्लैक स्पाट. ☺ एक दिन एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोला, “चलिए, surprise test के लिए तैयार हो जाइये।  सभी स्टूडेंट्स घबरा गए…कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ सर के दिए नोट्स जल्दी-जल्दी पढने लगे। “ये सब कुछ काम नहीं आएगा….”, प्रोफेसर मुस्कुराते हुए बोले, “ मैं question paper आप सबके सामने रख रहा हूँ, जब सारे पेपर बट जाएं तभी आप उसे पलट कर देखिएगा।” पेपर बाँट दिए गए। “ठीक है! अब आप पेपर देख सकते हैं!”, प्रोफेसर ने निर्देश दिया। अगले ही क्षण सभी question paper को निहार रहे थे, पर ये क्या इसमें तो कोई प्रश्न ही नहीं था! था तो सिर्फ वाइट पेपर पर एक ब्लैक स्पॉट!  ये क्या सर, इसमें तो कोई question ही नहीं है?, एक छात्र खड़ा होकर बोला।  प्रोफ़ेसर बोले, “जो कुछ भी है आपके सामने है, आपको बस इसी को एक्सप्लेन करना है… और इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं…चलिए शुरू हो जाइए…” स्टूडेंट्स के पास कोई चारा नहीं था…वे अपने-अपने answers लिखने लगे। समय ख़त्म हुआ, प्रोफेसर ने answer sheets collect कीं और बारी-बारी से उन्हें पढने लगे। लगभग सभी ने ब्लैक...

पता लगाएं कि सोना असली है या नकली। >सोना की पूरी जानकारी

Image
पता लगाएं कि सोना असली है या नकली।  >सोना की पूरी जानकारी  1. आज तक जितना सोना पाया गया है उससे ज्यादा स्टील तो आज हम एक घंटे में बना लेते है. 2. धरती का 80% सोना अभी भी जमीन के नीचे ही दफन है. समुंद्र में इतना सोना है कि अगर सारा निकाल लिया जाए तो हर इंसान के पास 4 किलो सोना होगा. 3. सोना और काॅपर दो ऐसी धातु है जो सबसे पहले खोजी गई थी. आज से लगभग 5,000 साल पहले. 4. सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है. सोना 10, 12, 14, 18, 22 और 24 कैरेट का हो सकता है. 5. भूकंप आने पर पानी सोने में बदलता है. दावा तो ये भी किया गया है कि धरती पर लगभग सारा सोना outer space से आया है. 6. शुद्ध सोना इतना मुलायम होता है कि हम इसे हाथ से भी मोड़ सकते है. 1 तोला ( 10 ग्राम) सोने से एक बाल जितनी मोटाई की 5400 फीट ( 1.6 किलोमीटर) लंबी तार बनाई जा सकती है. 7. ऐसा नही है कि सोना सिर्फ कुछ देशो से निकलता है बल्कि धरती के हर महाद्वीप से सोना निकाला जा चुका है. 8. दनियाभर के वैज्ञानिक मानते है कि सोना सिर्फ धरती पर ही नही बल्कि बुध , मंगल और शुक्र ग्रह पर भी मिल सक...

जीवन का सबसे अनोखा सच

Image
* एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करती थी ! * गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के भी खूब खुश थी l * क्योंकि उसके मालिक , जंगल के राजा शेर ने उसे दस बोरी अखरोट देने का वादा कर रखा था। गिलहरी काम करते करते थक जाती थी तो सोचती थी , कि थोडी आराम कर लूँ , वैसे ही उसे याद आता कि शेर उसे दस बोरी अखरोट देगा l गिलहरी फिर काम पर लग जाती ! गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते देखती थी , तो उसकी भी इच्छा होती थी कि मैं भी खेलूं , पर उसे अखरोट याद आ जाता , और वो फिर काम पर लग जाती !  *ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था ! * ऐसे ही समय बीतता रहा.... एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट दे कर आज़ाद कर दिया !  *गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने लगी कि अब अखरोट मेरे किस काम के ?* पूरी जिन्दगी काम करते - करते दाँत तो घिस गये , इन्हें खाऊँगी कैसे !  *यह कहानी आज जीवन की हकीकत बन चुकी है ! * इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है , पूरी ज़िन्दगी नौकरी , व्योपार , और धन कमाने...

सीर पर और दाडी के सफ़ेद बालों को काला करने का घरेलु नुस्खा

Image
सीर पर और दाडी के सफ़ेद बालों को काला करने का घरेलु नुस्खा Beard white hair treatment in hindi आजकल की भाग्धोड़ भरी ज़िन्दगी में कम उम्र के लोगो को सिर के बाल सफ़ेद होने लग गये है | साथ में कई लोगो की दाड़ी में भी सफ़ेद बाल होने लगते है और ये कभी दीखते है तो कभी नहीं | बाल सफ़ेद होने के मुख्य कारण खानपान : खानपान जो आपकी हेल्थ को बनाये रखता है| लकिन टाइम की प्रॉब्लम की वजह से आप अपने खाना खाने का टाइम फिक्स नहीं होने के कारण आपके बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते है | समय पर नहीं सोना : रात को लेट सोने की आदत भी बालों की सफ़ेद बनाने का कारण है | चलिए अब बताते है आपको दाड़ी और सिर के सफ़ेद बालों को काला करने के नुस्खा जो घर पर आसानी से बनाकर उपयोग में लिया जा सकता है | आपको सबसे पहले मीठी नीम के 5 से 8 पते लेना होगा मीठी नीम  अब एक कटोरी जिसमे खोपरे का तेल डालना होगा और मीठी नीम की पतियाँ डाल दे |  खोपरे का तेल  एक चमच लेक कटोरी को गेस पर 2 मिनट गरम करना होगा जब तक की मीठी नीम की पतियाँ काली ना हो | अब ये पेस्ट पूरी तरह से तेयार हो जायेगा तो इस...