पता लगाएं कि सोना असली है या नकली। >सोना की पूरी जानकारी
1. आज तक जितना सोना पाया गया है उससे ज्यादा स्टील तो आज हम एक घंटे
में बना लेते है.
2. धरती का 80% सोना अभी भी जमीन के नीचे ही दफन है. समुंद्र में इतना सोना है कि
अगर सारा निकाल लिया जाए तो हर इंसान के पास 4 किलो सोना होगा.
3. सोना और काॅपर दो ऐसी धातु है जो सबसे पहले खोजी गई थी. आज से लगभग
5,000 साल पहले.
4. सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है. सोना 10,
12, 14, 18, 22 और
24 कैरेट का हो सकता है.
5. भूकंप आने पर पानी सोने में बदलता है. दावा तो ये भी किया गया है
कि धरती पर लगभग सारा सोना outer space से आया है.
6. शुद्ध सोना इतना मुलायम होता है कि हम इसे हाथ से भी मोड़ सकते है.
1 तोला
(10 ग्राम) सोने से एक बाल जितनी मोटाई की 5400
फीट
(1.6 किलोमीटर) लंबी तार बनाई जा सकती है.
7. ऐसा नही है कि सोना सिर्फ कुछ देशो से निकलता है बल्कि धरती के हर
महाद्वीप से सोना निकाला जा चुका है.
8. दनियाभर के वैज्ञानिक मानते है कि सोना सिर्फ धरती पर ही नही बल्कि
बुध, मंगल
और शुक्र ग्रह पर भी मिल सकता है.
9. दुनिया में सबसे अधिक सोना निकालने वाली कंपनी का नाम है बैरिक
गोल्ड. यह कनाडा की कंपनी है और इसका कारोबार ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और
अफ्रीका में फैला हुआ है.
10. आज तक जितना सोना निकाला गया है उसका लगभग आधा सिर्फ एक जगह से
निकाला गया है: Witwatersrand, South Africa.
11. 24 कैरेट गोल्ड 1063°C पर पिघल जाता है. यह
बिजली का भी बहुत अच्छा सुचालक है.
12. हम चाहे तो 24 कैरेट गोल्ड को खा भी
सकते है. हाँ और इसकी वजह से आप बीमार भी नही पडेगे. एशिया के कई देशो में चाय, काॅफी आदि में भी गोल्ड
मिलाया जाता है.
13. दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें गोल्ड से डर लगता है इस डर
को ऑरोफोबिया कहते है.
14. दुनिया का सबसे बड़ा सोने का बिस्किट 250
किलो
का है.
15. सोने का सबसे बड़ा टुकड़ा 5 फरवरी 1869
को
आॅस्ट्रेलिया में मिला था. यह लगभग 69 किलो का शुद्ध सोने का
टुकड़ा है और यह जमीन से केवल 2 इंच नीचे मिला था.
16. 1912 से पहले ओलंपिक में दिया जाने वाला गोल्ड मेडल शुद्ध
सोने का होता था लेकिन आज ओलंपिक के गोल्ड मेडल में 99.9%
purity का
1.2%(6gm) gold होता है और बाकि 92.5% purity का 98.8%(49
gm) silver होता
है.
17. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्राम सोना होता है
इसमें से ज्यादातर हमारे खून में होता है.
18. सोना हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है सोने के गहने पहनने
से त्वचा की डेड सेल्स खत्म हो जाती हैं.
19. युकेलिप्टस (जिसे हम सफेदे का पेड़ भी कहते है) की पत्तियों में भी
सोने के कण मौजूद होते है.
20. 1 टन गोल्ड अयस्क से 300 गुना ज्यादा सोना 1 टन iPhones
से
निकल जाता है.
21. अंतरिक्ष यात्रियों का हेलमेट बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल होता
है. गोल्ड सूर्य से आने वाली खतरनाक किरणों को रिफ्लेक्ट कर देता है और हेलमेट को
अंदर से ठंडा रखने में मदद करता है.
22. अगर आज तक पाए गए सारे सोने को एक जगह रखना पड़े तो इसे रखने के
लिए ओलंपिक के तीन swimming pool ही काफी है.
23. यदि इंजेक्शन के द्वारा सोने को बाॅडी में डाल दिया जाए तो यह
कैंसर से लड़ने में मदद करता है और जोड़ो को भी मजबूत बनाता है यह 10 में से 7 आदमियों पर असर करता
है.
24. भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का लगभग 11%
सोना
है. ये सोना अमेरिका, स्विट्जरलैंड
और जर्मनी जैसे देशो के कुल सोने से भी ज्यादा है.
25. पूरी दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत्त भारत में होती है लेकिन
दुनिया के कुल सोने के उत्पादन का केवल 2% ही भारत में होता है.
भारत में ज्यादा सोना मैसूर के कोलार की खानों से, सिक्किम राज्य से और
बिहार के मानसून और सिंहभूम जिले से निकलता है.