A Facebook Story - Is Your Husband Still In Love With You ? chat on fb




is your husband still love in love with you
love husband wife 

 कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। यह किसी लीला शर्मा के नाम से थी अमूमन मेरे पास पुरुषों की रिक्वेस्ट तो आती रहती हैं मगर इस बार एक सुकन्या ने रिक्वेस्ट भेजी थी सो चौंकना स्वभाविक था एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया तो पता चला अभी तक उसकी मित्रता सूची में कोई भी नहीं है शक हुआ कि कहीं कोई फेक तो नहीं है फिर सोचा नहीं हो सकता है फेसबुक ने इस यूजर को नया मानते हुए इसे मेरे साथ मित्रता करने के लिए suggest किया हो। प्रोफाइल फोटो नदारद देखकर मैनें अंदाजा लगाया शायद नई है और उसे फोटो अपलोड करनी नहीं आती या फिर वो संकोची हो सकती है ,anyway मैनें उसे ऐड कर लिया सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया फिर मेरे हर status को लाईक और कमेंटस मिलने शुरू हो गए। मैं अपने इस नए कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ, सिलसिला आगे बढ़ा और अब मेरी निजी जिंदगी से संबधित कमेंटस आने लगे मेरी पसंद नापसंद को पूछा जाने लगा। अब वो कुछ रोमांटिक सी शायरी भी पोस्ट करने लगी थी. एक दिन मोहतरमा ने पूछा : क्या आप अपनी बीवी से प्यार करते हैं ? मैनें झट से कह दिया : हाँ. वो चुप हो गई। अगले दिन उसने पूछा : क्या आपकी मैडम सुंदर है ? इस बार भी मैने वही जवाब दिया :हाँ बहुत सुंदर है। अगले दिन वो बोली : क्या आपकी बीवी खाना अच्छा बनाती है? "बहुत ही स्वादिष्ट" मैनें जवाब दिया । फिर कुछ दिन तक वो नजर नहीं आई । अचानक कल सुबह उसने मैसेज बाक्स में लिखा "मैं आपके शहर में आई हूँ क्या आप मुझसे मिलना चाहेंगे" मैनें कहा : श्योर । "तो ठीक है आ जाइये मेघदूत गार्डन में मिल भी लेंगे और C-21 माॅल में मूवी भी देख लेंगे"। मैनें कहा नहीं- "मैडम आप आ जाइये मेरे घर पर, मेरे बीवी बच्चे आपसे मिलकर खुश होंगे। मेरी बीवी के हाथ का खाना भी खाकर देखियेगा। बोली : नहीं, मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आऊँगी, आपने आना है तो आ जाओ। मैंने उसे अपने यहाँ बुलाने की काफी कोशिश की मगर वो नहीं मानी। वो बार बार अपनी पसंद की जगह पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी और मैं उसे अपने यहाँ। वो झुंझला उठी और बोली : ठीक है मैं वापिस जा रही हूँ। तुम डरपोक अपने घर पर ही बैठो। मैनें फिर उसे समझाने का प्रयास किया और सार्वजनिक स्थल पर मिलने के खतरे गिनायें पर वो नहीं मानी। हार कर मैंने कह दिया : मुझसे मिलना है तो मेरे परिवार वालों के सामने मिलो नहीं तो अपने घर जाओ। वो ऑफलाइन हो गई। शाम को घर पहुँचा,तो डायनिंग टेबल पर लज़ीज खाना सजा हुआ था। मैनें मेरी पत्नी रंजना से पूछा: कोई आ रहा है क्या खाने पर ? हाँ, लीला शर्मा आ रही है। व्हाट !! यह बात सुनकर मेरे परखच्चे उड़ गए! वो तुम्हें कहाँ मिली तुम उसे कैसे जानती हो? "तसल्ली रखिये साहब, वो लीला मैं ही थी, आप मेरे जासूसी मिशन के दौरान परीक्षा में पास हुए। आओ मेरे सच्चे हमसफर, खाना खायें, ठंडा हो रहा है। आप लोग इस कहानी से अगर कुछ सीख सको तो सीख लेना यह बात आपके बड़े काम आएगी! साभार: जिसके साथ यह घटना हुई उन्होंने नाम बताने से मना किया है इसीलिए कहता हूं सतर्क रहो सावधान रहो

Popular posts from this blog

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध 2 (150 शब्द)

इमोजी क्या है एवं इसका उपयोग | What is Emoji and It Uses in hindi

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर