जाने हाइट बढानें के खास उपाय

जाने हाइट बढानें के खास उपाय 

जाने हाइट बढानें के खास उपाय

एक तय उम्र तक लम्बाई बढती है लेकिन पोष्टिक आहार , व्यायाम एवं योग का नियमत अभ्यास तथा जीवनशेली में आदते अपनाई जाये तो अधिकतम संभव हाइट को प्राप्त कर सकते है | जानिए केसे हाइट को बढाया जाया .....


डाईट में सुधार 

शरीर की बेहतर ग्रोथ के लिए जरुरी है अच्छा खानपान जेसे लम्बाई बढाने के लिए प्रोटीन से भरपूर भोजन लेना जरुरी है | प्रोटीन सोयाबीन, दालों , मूगफली आदि में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | हाइट बढाने के लिए केल्शियम, फास्फोरस, जिंक जेसे खनिज लवणों का नियमत सेवन जरुरी है | खनिज लवण हरी सब्जीयों , ड्राई फ्रूट, फल , दही, छाछ आदि में भरपूर मात्रा में पाया जाता है | दूध , दही , अकुरित अनाज , फल,सब्जियां आदि को नियमत तोर पर ले |

जाने हाइट बढानें के खास उपाय


रस्सी कूद > रस्सी कूदना न सिर्फ वजन को नियंत्रीत करता हैं | बल्कि हाइट को बढाने में भी उपयोगी है | इससे मेरुदंड में खिचाव पैदा होता है जीससे लम्बाई बढने में सहायता मीलती है | 

तेराकी शरीर के लिए सम्पूर्ण व्यायाम है | इससे शरीर का रक्त संचार बेहतर होने के बाद लम्बाई भी बड़ने में मदद मिलती है | 

Popular posts from this blog

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास)