नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास) · नींबू का प्रयोग सलाद में या फिर सब्जियों का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं। नींबू बेहद फायदेमंद और गुणकारी हैं। नींबू के प्रयोग से आप न सिर्फ अपना सौंदर्य निखार सकते हैं , बल्कि यह आपको फिट और स्वस्थ रखने के लिए भी लाभकारी है। यानी नींबू एक , लाभ अनेक। आइए जानें नींबू से होने वाले लाभों के बारे में। · नीबू के जूस से शरीर की रोग-प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होती है लेकिन इससे मोटापा नहीं बढ़ता है। इसके सेवन से आप बिना कमजोरी के वजन घटा लेंगे। यह न सिर्फ पतला करने बल्कि मोटापा बढ़ाने में भी लाभकारी है। वजन बढ़ाना चाहते हैं , तो रोज नीबू में एक चम्मच शक्कर मिलाकर उसका जूस पीयें। · नींबू बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है , बालों में लगाने पर ब...