Posts

Showing posts with the label अच्छी पत्नी

अगर पत्नी अच्छी हो तो पति को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है

Image
अगर पत्नी अच्छी हो तो पति को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है, लेकिन अगर पत्नी अच्छी न हो तो किसी राजा को भिखारी बना सकती है, कब होती है पत्नी की परख? नारी के साथ ही मित्र और धैर्य की परख करनी हो तो ध्यान रखें एक नीति श्रीराम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीराम कथा के साथ ही सुखी और सफल जीवन के लिए कई नीतियां भी बताई हैं। इन नीतियों का ध्यान रखा जाए तो हम कई परेशानियों से बच सकते हैं। यहां जानिए सीता और माता अनसूया के संवाद के आधार पर हम किसी व्यक्ति को कब परख सकते हैं? माता अनसूया सीता से कहती हैं कि धीरज, धर्म, मित्र अरु नारी। आपद काल परखिए चारी। > इस चौपाई में माता कहती हैं कि धीरज यानी धैर्य की परख परेशानियों में ही होती है, क्योंकि विपरित हालात में व्यक्ति क्रोधित हो जाता है और गलती कर देता है। > धर्म की परीक्षा भी बुरे समय में ही होती है। अगर कोई व्यक्ति परेशानियों में भी बेईमानी नहीं करता है, झूठ नहीं बोलता है और धर्म के मार्ग पर ही चलते रहता है तो वह श्रेष्ठ व्यक्ति होता है। > जब हमारे जीवन में गरीबी आती है, बीमारियां आती हैं और बुरा समय ...