Posts

Showing posts with the label तुलसी

राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान __ अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना __ पढ़े पूरी खबर

Image
राजस्थान का एक ऐसा गाँव जहाँ नहीं है एक भी चाय और शराब की दूकान __ अगर कोई बेचते मिलता है तो लगता है जुर्माना __ पढ़े पूरी खबर _ मायापुर गांव स्थित किराने की एक दुकान पर बैठे बुजुर्ग। 500 घरों की बस्ती वाला मायापुर गांव , यहां चाय की दुकान खोलने पर जुर्माने का प्रावधान है। राजस्थान के अजमेर से 18 किमी दूर पीसांगन पंचायत समिति का मायापुर गांव। 500 घरों की बस्ती में करीब 5 हजार लोगों की आबादी है। गांव के 400 सालों के इतिहास में अब तक यहां चाय की एक भी दुकान नहीं खुली। बुजुर्ग ग्रामीणों का तर्क है कि चाय की दुकान पर युवा गपशप लगाकर अपना कीमती समय व्यर्थ गंवाते हैं , इससे बेरोजगारी भी बढ़ती है। साथ ही चाय से शरीर में तरह - तरह के नुकसान भी होते हैं। - गांव में चाय बेचने पर 501 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। किसी गांव में चाय की दुकान नहीं होने वाला संभवत: यह राज्य का ही नहीं , बल्कि देश का एकमात्र गांव है। - इसके साथ ही इस गांव में शराब के ठेके भी नहीं हैं। यहां तक कि बाहर से शराब पीकर आने वालों से 5001 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। - मायापुर गांव रतना ...

तुलसी को बनाए अपने घर का रामबाण- Tulsi ko banye apne ghar ka rambhaan..Health-fiteness

Image
बारिश का मौसम शुरू हो गया है| ऐसे में ठंड, जुकाम, गले में खरांश जैसी बीमारियां होना आम बात है| इस मौसम के साथ अगर तुलसी को भी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया जाए तो कई बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है|  तुलसी शरीर, मन और आत्मा की पीड़ा हरने वाली है| कहा जाता है की तुलसी में दाह कम करने, जीवाणुनाशक तथा मूत्रवर्धक गुण होते है, जो संक्रमण को दूर करने के साथ – साथ तनाव और अन्य बीमारीयों के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है| यूनानी चिकित्सा पध्दति के अनुसार तुलसी में बीमारियों को ठीक करने की जबर्दस्त क्षमता है| ·          शरीर टूट रहा हो या जब लग रहा हो की बुखार आने वाला है तो पुदीने का रस और तुलसी का रस बराबर मात्रा में मिलाकर गुड़ डालकर सेवन करने करें, आराम मिलेगा| ·          जुकाम, खांसी होने पर अदरक और तुलसी की गरमागरम चाय पीने से भी राहत मिलती है| ·          तुलसी की सूखी पतियों को पीसकर उबटन करने से मुख की कान्ति बढती है| चेह...