Posts

Showing posts with the label विज्ञापन

कोई भी चीज विज्ञापन के जरिये बताये जाती है क्या आप उस पर विस्वास करते हो ?

Image
आज का यूग बहुत ही डिजिटल होता जा रहा है | बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती है | बस किस भी तरीके से अपनी चीज बेचने में रहते है | क्यों न जब तम्बाकू का विज्ञापन आपका चहेता अभिनेता कर रहा हो,शराब का क्रिकेट खिलाड़ी, सुंदर दिखने के लिए उपयोग में आने वाली क्रीम जो मशहूर अभिनेत्री लगते हुए दिखाते है। एक खिलाड़ी से लगा कर अभिनेता अभिनेत्री जानी-मानी हस्तियां सभी उन उत्पादकों के विज्ञापन के लिए मोटी रकम ले कर करने को तैयार हो जाते हैं, ये जानते हुए की उस उत्पादक की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है। कोई भी विज्ञापन में बेचने से पहले उस चीज की जाँच कर लेनी चाहिए | इसलिए दोस्तों आप जिस भी प्र्दौक्ट्स को खरीदो इस चीज कीquality  क्या है ये आप खुद जांचे एक बार खरदीने के बाद वो प्रोडक्ट्स आप को सही लगेगा तो आप उसे वापिस खरीदोगे क्यू की आपने उसकी क्वालिटी जानी है | हर नए प्रोडक्ट्स खरीद के बेवकूब न बने आप उसी चीज को खारोदो जो आप को अच्छी लगे | हर अभिनेता विज्ञापन करने वाला उस प्रोडक्ट्स का कभी यूज़  ही नहीं करता | और इससे साफ़ जाहिर होता है...