कोई भी चीज विज्ञापन के जरिये बताये जाती है क्या आप उस पर विस्वास करते हो ?

आज का यूग बहुत ही डिजिटल होता जा रहा है | बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती है | बस किस भी तरीके से अपनी चीज बेचने में रहते है |

कोई भी चीज विज्ञापन के जरिये बताये जाती है क्या आप उस पर विस्वास करते हो ?

क्यों न जब तम्बाकू का विज्ञापन आपका चहेता अभिनेता कर रहा हो,शराब का क्रिकेट खिलाड़ी, सुंदर दिखने के लिए उपयोग में आने वाली क्रीम जो मशहूर अभिनेत्री लगते हुए दिखाते है। एक खिलाड़ी से लगा कर अभिनेता अभिनेत्री जानी-मानी हस्तियां सभी उन उत्पादकों के विज्ञापन के लिए मोटी रकम ले कर करने को तैयार हो जाते हैं, ये जानते हुए की उस उत्पादक की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है।


कोई भी विज्ञापन में बेचने से पहले उस चीज की जाँच कर लेनी चाहिए | इसलिए दोस्तों आप जिस भी प्र्दौक्ट्स को खरीदो इस चीज कीquality  क्या है ये आप खुद जांचे एक बार खरदीने के बाद वो प्रोडक्ट्स आप को सही लगेगा तो आप उसे वापिस खरीदोगे क्यू की आपने उसकी क्वालिटी जानी है |
हर नए प्रोडक्ट्स खरीद के बेवकूब न बने आप उसी चीज को खारोदो जो आप को अच्छी लगे |
हर अभिनेता विज्ञापन करने वाला उस प्रोडक्ट्स का कभी यूज़  ही नहीं करता | और इससे साफ़ जाहिर होता है  की वो तप अपना पैसा बनने में लगे रहते है | खरीदने वाला प्रोडक्ट्स छोटा हो या बड़ा लेकिन खरीदो उसे ही जो आपको अच्छा लगे आप उसकी  क्वालिटी मालूम हो जाती है |

अब ये जानिए की आप विज्ञापन से कैसे परभावित होते हो |

  विज्ञापन का उद्देश्य – किसी वास्तु, विचार, कार्यक्रम देश के प्रचार-प्रसार के लिए जो साधन-सामग्री प्रयोग में लायी जाती है, उसे विज्ञापन कहते हैं | विज्ञापन का उद्देश्य सम्बन्धी  वस्तु या संदेश को दूर-दूर तक फैलाना होता है |
विज्ञापनों के विविध प्रकार – विज्ञापनों के अनेक प्रकार होते हैं | सामाजिक विज्ञापनों के अंतर्गत दहेज, नशा, परिवार-नियोजन आदि संदेश आते हैं | विभिन्न कार्यक्रमों, रैलियों, आंदोलनों के विज्ञापन भी इसके अंतर्गत आते हैं | कुछ विज्ञापन विवाह, नौकरी, संपति की खरीद-बेच सम्बन्धी होते हैं | सबसे लोकप्रिय और लुभावने विज्ञापन होते हैं – व्यापारिक विज्ञापन | व्यापारी और औद्योगिक अपने माल को दूर दूर तक बेचने के लिए अत्यंत आकर्षक विज्ञापनों का प्रयोग करते हैं |

निर्णय को प्रभावित करने में विज्ञापनों को भूमिका – मनुष्य कौन-सा माल खरीदे-इसमें विज्ञापनों की भूमिका सबसे बड़ी होती है | कोई भी व्यक्ति दुकान पर खड़ा होकर विविध वस्तुओं में से प्रसिद्ध वस्तुओं को ही चुन पाता है | चाहे बाजार में कितने भी श्रेष्ठ साबुन उपलब्ध हों, किन्तु ग्राहक उन्हीं को खरीदता है जिसका उनसे विज्ञापन सुना है | जब मनुष्य बहुत सारी विविधताओं में फस जाता है तो विज्ञापन ही निर्णय करने में सहायक होते हैं |

निष्कर्ष यह है कि विज्ञापनों में समाज की प्रभावित करने की अदभुत शक्ति है | ये सरकार, व्यापर तथा समाज के लिए वरदान हैं | परंतु गलत हाथों में पड़कर इसका दुरुपयोग भी हो सकता है | इस दुरुपयोग से बचा जाना चाहिए |

Popular posts from this blog

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास)