Posts

Showing posts with the label सरकारी नौकरी

कैरियर कहीं आप भी सरकारी नौकरी के पीछे तो नहीं भाग रहे?

Image
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती मगर उद्यमिता की शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं के लिए यहां का बाजार एक बड़े मौके की तरह है। तो फिर सरकारी नौकरी के लिए लंबी कतार में क्यों लगें ? क्यों न अपनी पसंद के काम में अपने बॉस खुद बनें... ? हाल में उत्तर प्रदेश में चपरासी पद की मात्र 368 रिक्तियों के लिए 23.25 लाख आवेदन आना अखबारों में सुर्खियां तो बना ही , इससे राज्य सरकार का संबंधित विभाग भी हैरान-परेशान हो गया कि आखिर इतने आवेदकों का साक्षात्कार लिया कैसे जाएगा! देश में बेरोजगारी की हालत बयां करने वाला इससे जुड़ा एक और दिलचस्प पहलू है। उक्त पद के लिए जहां न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास है , वहीं आवेदन करने वाले 1.53 लाख स्नातक , 25 हजार स्नातकोत्तर तथा 250 पीएचडी भी हैं! वैसे यूपी-बिहार जैसे राज्यों में कुछ सरकारी पदों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन मिलना कोई नई बात नहीं है। कुछ वर्ष पहले सफाई कर्मी पद के लिए भी लाखों लोगों ने आवेदन किया था , जिसमें हर वर्ग के उम्मीदवार शामिल थे। हाल के वर्षों में देश के विभिन्‍न भागों में होने वाली स...