Posts

Showing posts with the label craft

रामावतार शर्मा जी का वक्तव्य

Image
"नाना के घर आए हो, खाली हाथ कैसे जाओगे?" ये शब्द महज़ स्नेह या लोक व्यवहार नहीं हैं! ये समाजशास्त्र या मानसशास्त्र को साधने की कला का उदाहरण भी नहीं हैं! ये शब्द धर्म का प्राण हैं। भारत की आत्मा हैं! आज से साढ़े पाँच वर्ष पहले सुने थे, तब से ओस की बूंदें बनकर हृदय को सींचते आए हैं... ये शब्द! 2012 की सर्दियाँ थीं। नई दिल्ली में आयोजित IBTL भारत संवाद प्रारंभ हुआ। (आदरणीय): श्रीमति निर्मला सीतारमण, डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी, श्री महेश गिरी, श्री शेषाद्रि चारी, श्रीमति मीनाक्षी लेखी इत्यादि नामों से पहले एक अपरिचित सज्जन मंच पर आए... रामअवतार शर्मा जी। साइकल से सीता-राम-लक्ष्मण के पदचिह्नों का अनुसरण करते हुए अयोध्या से रामेश्वरम् और जनकपुर तक यात्रा कर आए थे। उन्होंने गाथा बताई.. कैसे राह भर के वनवासी श्री राम के विषय में यूँ बात करते मानों कुछ समय पहले ही राम वहाँ से होकर गए हों! जनकपुर के विषय में एक सुंदर घटना कही। उन्हीं के शब्दों में: "जनकपुर का जो मंदिर है.. उसके महंत जी के पास मैं गया। उन्होंने मुझे रिश्तेदार की तरह रखा। अनजान आदमी को! जब मैं चल...

घर पर बनाया गया क्राफ्ट home

Image
घर पर बनाया गया क्राफ्ट Home घर की सजावट के लिए इस तरह से करें अखबार का इस्तेमाल     हर कोई अपने घर की सजावट करने के लिए बाजार से बहुत सा सामाव लेकर अाते है। पर आज हम आपको घर पर पड़ी कुछ पुरानी अखबारों को काम में लाकर घर की सजानट करने के बारे में बताएगे। अगर आपको अखबार के पेपर के इसमतेमाल करने के बारे में पता चल जाएगा तो आप घर की अखबारों को कभी भी नहीं बेचेंगे। तो आइए देखते है हम किस तरह से अखबार के पेपर का इस्तेमाल कर सकते है निचे दी गये हुई जो घर की पिक है वो अखबार से बनाये गयी है आप भी ऐसे अखबार का उसे कर के घर बना सकते है | चित्र को देखकर आप अनुमान लगा ही सकते हो की ये कैसे बनाया गया है | अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है तो जरुर आप इसे बना सकते हो | Read also  घर पर फोटोफ्रेम कैसे बनाये