घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे
कमाए?
मैं समझ सकता हूँ आप मे से कुछ लोगो को शायद विश्वाश नही हो रहा होगा की घर बैठे सचमुच पैसे कमाए जा सकते हैं पर यकीन मानिये ये लेख पढ़ने के बाद आप मे एक नयी उर्जा का प्रसार होगा और आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बताए हुए तरीक़ो मे से कोई एक तरीका अवश्य ही चुनेंगे|
शुरू करने से पहले मे आपको एक सलाह देना चाहूँगा की आप किसी तरह के Scam मे ना फसे मुझे पूरा विश्वाश है की आपने ऑनलाइन बहुत से Advertisement देखे होंगे जैसे की “Mom earns $5000 per month“, “Google Pays me “$444 per hour” या फिर जल्दी पैसा कमाने के shortcuts या fill survey forms online to earn money ऐसा करके पर क्या ये तरीके सचमुच कारगर है?? पर मेरा अनुभव इन बातो को लेके अच्छा नही रहा मेरे friend circle मे कई ऐसे लोग है जिन्होने ये method try करे और आज तक अपने पैसो के लिए इंतजार कर रहे हैं | उन्होने जो registration के लिए पैसे दिए थे वो तो गये ही साथ ही उनकी कई घंटो की मेहनत पर भी पानी फिर गया अगर आपको इस तरह का कोई लालच दे तो फसे नही उसकी अच्छे से जाँच पड़ताल करे उस कंपनी के reviews चेक करे और सबसे अच्छा होगा अगर आपका कोई जानने वाला इन तरीक़ो से पैसे कमा चुका है तभी अपना पैसा निवेश करे अन्यथा नही | मेरा आपको डराने का कोई मकसद नही था मे बस आपको जागरूक करना चाहता हूँ पर हाँ जो तरीके नीचे अब मे आपको बताऊंगा वो 100% सुरक्षित हैं और ये सभी बड़े Brands हैं|
नोट: Affiliate Marketing तभी कारगर साबित होगा जब आपकी वेबसाइट पर ट्रॅफिक (यूज़र) अधिक होंगे यदि आपकी वेबसाइट नयी है और ट्रॅफिक कम है तो आपके लिए Google Adsense ही बेहतर विकल्प है)
जानिए कैसे प्राप्त करे 1000 विज़िटर नयी वेबसाइट ओर ब्लॉग के लिए
Website या Blog ये तरीके केवल तभी काम करेंगे जब आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट हो अगर आपके पास अपनी वेबसाइट नही है तो आप इन तरीको से पैसे नही कम सकते हैं अगर आप जानना चाहत हैं की वेबसाइट कैसे बनाए तो ये पोस्ट पढ़े:
2.
YouTube Videos
यदि आप वीडियो
बनाने मे Expert है या आप अच्छी वीडियो बना सकते हैं तो
आप इसे YouTube पे आपलोआड करके इससे भी पैसे कमा सकते
हैं |
और अंत मे यही
सलाह देना चाहूँगा की आप किसी तरह के Fraud Advertisement मे ना फसे जैसे की “Mom earns
$5000 per month”, “Google Pays me “$444 per hour” इससे बेहतर होगा की आप बताए हुए तरीक़ो
के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी एक्तरित करे और फिर कमना शुरू करे और हा मे भी आपके लिए इस तरह के और लेख लिखता रहूँगा तो हमसे जुड़े रहने के लिए “Subscribe” करे या हमसे Social Networking sites pe जुड़े
Source: delhirouter
Comments
Post a Comment