जानिए आपकी हंसी से जुड़े कुछ रहस्य
(4 Sep) हँसना स्वास्थ के लिए कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन फिर भी आजकल की इस भाग दौड़ और तनाव भरी ज़िन्दगी में हम इसे अमल में नहीं ला पाते. जब हम छोटे थे तो हर बात में हंसी और मस्ती मज़ाक करते थे लेकिन बड़े होने पर हमारे कंधो पर जिम्मेदारियों का बोझ इतना बड़ गया की हम सब आज हँसना भूल गए हैं. तो आइये हम आज आपको बताते हैं हँसी के पीछे छुपे रहस्य को जिसे जान कर आप हमेशा कुश रहते हुए स्माइल करेगे... 1. गुदगुदी करते समय केवल इंसान ही नहीं चूहे भी हँसते है। 2. जब आप पैदा हुए थे, तब आप एक पल के लिए ही सही, लेकिन पृथ्वी के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे। 3. हँसने के लिए 17 मांसपेशियों (muscles) लगती है लेकिन गुस्सा करने के लिए 43 मांसपेशियों की जरुरत होती हैं। 4. कहीं न कही, आज किसी की लाइफ का सबसे अच्छा दिन हैं। 5. हँसने का वास्तव में कोई मीनिंग नहीं होता। 6. खुशी के स्तर को मापना मुश्किल हैं। 7. 30% तक कम हो जाता हैं आदमी का हँसना, अकेले रहने पर। 8. आपका दिमाग नकली हँसी (fake) को पकड़ सकता हैं। 9. Jokes और भी मजेदार हो जाता हैं, जब आप हास्य अभिनेता (comedian) को जानते हैं