बिजली के बारे में एक मजेदार चुटकुला है। जब अमेरिका में बिजली जाती है , तो लोग गिनीज बुक देखते हैं कि पिछली बार कौन से सन में गई थी। जब अफगानिस्तान में बिजली आती है , तो लोग मिठाई बांटते हैं। और जब भारत में बिजली जाती है , तो लोग छत पर चढ़ कर देखते हैं। अगर पड़ोसी के घर आ रही है , तो टेन्शन बढ़ जाता है। ऐसा कैसा हुआ ? लेकिन अगर उसकी भी गई , तब खुश होकर कहते हैं- चिंता की कोई बात नहीं , जब आना होगा , आएगी। ये तो था चुटकुला। अब आते हैं बिजली पर वापस। बिजली आज हमारे जीवन में कितना महत्व रखती है , यह किसी से छुपा नहीं है। पर क्या आपको पता है कि बिजली बनती कैसे है ? क्या कहा , नहीं पता ? कोई बात नहीं। आपको इस विषय पर जानकारी दे रही हैं श्रीमती पूनम मिश्रा जी। हमें आशा ही नहीं , बल्कि विश्वास है कि आपको यह रोचक जानकारीपरक लेख अवश्य पसंद आएगा। हम सब लोग हर दिन देखते हैं की एक स्विच दबाने से कैसे तुरंत बिजली जल जाती है. लेकिन यह बिजली कैसे बनती , कैसे हमारे घरों तक पहुँचती है , क्या यह जानने की इच्छा कभी हुई है ? बिजली बनाने के पीछे जो नियम है वह है चुम्बक के चलने पर बिजली क...