मनोज भार्गव, अब देंगे भारत के लाखों घरों में फ्री में बिजली
भारतीय
अमेरिकी अरबपति परोपकारी मनोज भार्गव ने एक स्टेशनरी यानी अचल साइकिल पर से पर्दा
उठाया है। बिजली पैदा करने वाली यह साइकिल ग्रामीण घरों को अपनी ऊर्जा जरूरतों को
पूरा करने में मदद कर सकती है। इस उत्पाद को पेश करते हुए भार्गव ने कहा, 'यह अचल साइकिल बिजली पैदा करती है। पैडल मारने से एक चक्का
घूमता है जिससे एक जनरेटर चलने लगता है। इससे जोड़ी गई एक बैटरी चार्ज होने लगती
है।
उन्होंने
बताया कि साइकिल की अनुमानित कीमत 12-15 हजार के बीच हो सकती है। इसको अगले साल
मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक घंटे पैडल मारने से एक घर के लिए 24 घंटे की बिजली जरूरत पूरा हो सकती है।
इससे घर में रोशनी करने के अलावा एक छोटा पंखा और एक सेल फोन को चार्ज किया जा
सकता है। यह सब बगैर बिजली बिल, ईंधन खर्च और प्रदूषण के संभव होगा।
भार्गव ने बताया, 'मैं इस बारे में एक साल पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा कर चुका हूं।' हालांकि भार्गव सरकारी विभागों के साथ
कोई गठजोड़ करने के लिए ज्यादा उत्साही नहीं हैं। उनका कहना है कि वह उत्तराखंड में
अपने उत्पाद की सबसे पहले बिक्री शुरू करेंगे।