Posts

Showing posts with the label Real Life Inspirational Story

समझदार बहू

Image
 समझदार बहू.... शाम को गरमी थोड़ी थमी तो मैं पड़ोस में जाकर निशा के पास बैठ गई। उसकी सासू माँ कई दिनों से बीमार है। सोचा ख़बर भी ले आऊँ और बैठ भी आऊँ। मेरे बैठे-बैठे उसकी तीनों देवरानियाँ भी आ गईं। "अम्मा जी, कैसी हैं?" शिष्टाचारवश पूछ कर इतमीनान से चाय-पानी पीने लगी।  फिर एक-एक करके अम्माजी की बातें होने लगी। सिर्फ़ शिकायतें, जब मैं आई तो अम्माजी ने ऐसा कहा, वैसा कहा, ये किया, वो किया। आधा घंटे बाद सब यह कहकर चली गईं कि उन्होंने शाम का खाना बनाना है। बच्चे इन्तज़ार कर रहे हैं। कोई भी अम्माजी के कमरे तक भी न गया।  उनके जाने के बाद मैं निशा से पूछ बैठी, निशा अम्माजी, आज एक साल से बीमार हैं और तेरे ही पास हैं। तेरे मन में नहीं आता कि कोई और भी रखे या इनका काम करे, माँ तो सबकी है। उसका उत्तर सुनकर मैं तो जड़-सी हो गई। वह बोली, "बहनजी, मेरी सास सात बच्चों की माँ है। अपने बच्चो को पालने में उनको अच्छी जिंदगी देने में कभी भी अपने सुख की परवाह नही की सबकी अच्छी तरह से परवरिश की। ये जो आप देख रही हैं न मेरा घर, पति, बेटा, शानो-शौकत सब मेरी सासुजी की ही देन है।  अपनी-अपनी समझ है।

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

Image
जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |   Real Life Inspiration story  Hindi English  Business Success Motivation सभी 200 ebook(pdf file) 100(hindi)100(english) only 150/- rupees लेने के लिए Click here   https://api.whatsapp.com/send?phone=917597027219   नमस्कार दोस्तों मेरे नाम पूजा है | मैं अभी कुछ दिन पहले बेहतर  ज़िन्दगी ब्लॉग से जुडी हु | काफी अचा ब्लॉग है | इसमे में आपको ज़िन्दगी जीने के टिप्स मिलेंगे | और बहुत कुछ आप अपने जीवन को मैनेज कर सकते हो | बेहतर ज़िन्दगी ब्लॉग ने मुझे अपना लाइफ एक्स्पेरिंस शेयर करने का मोका दिया | इसके लिए मे इनकी शुक्रगुजार हु | बहुत बहुत धन्यवाद |... में आज मेरे जीवन का एक छोटा सा एक एक्स्पेरिंस शेयर  करने जा रही हु | जो करीब - करीब सब लोगो के साथ होता है | ऐसे कई लोगो होते है जो आपके साथ रहते है स्कूल हो या कॉलेज या फिर ऑफिस आपको ऐसे लोग तो जरुर मिले होंगे जो मजाक आपका मजाक उड़ाते रहते है | ये ऐसे लोग होते है ना तो ज़िन्दगी में खुद आगे बढ़ते है | ना ही किसी बढ़ने देते है | ऐसे     लोगो  से कैसे निपटा जाये ? जब   ऐसे

एक कहानी ऐसी भी

Image
एक गरीब परिवार में एक सुन्दर सी बेटी ने जन्म लिया.. बाप दुखी हो गया बेटा पैदा होता तो कम से कम काम में तो हाथ बटाता,, उसने बेटी को पाला जरूर, मगर दिल से नही.... वो पढने जाती थी तो ना ही स्कूल की फीस टाइम से जमा करता, और ना ही कापी किताबों पर ध्यान देता था... अक्सर दारू पी कर घर में कोहराम मचाता था....... उस लडकी की मॉ बहुत अच्छी व बहुत भोली भाली थी वो अपनी बेटी को बडे लाड प्यार से रखती थी.. वो पति से छुपा-छुपा कर बेटी की फीस जमा करती और कापी किताबों का खर्चा देती थी.. अपना पेट काटकर फटे पुराने कपडे पहन कर गुजारा कर लेती थी, मगर बेटी का पूरा खयाल रखती थी... पति अक्सर घर से कई कई दिनों के लिये गायब हो जाता था. जितना कमाता था दारू मे ही फूक देता था... वक्त का पहिया घूमता गया. बेटी धीरे-धीरे समझदार हो गयी.. दसवीं क्लास में उसका एडमीसन होना था. मॉ के पास इतने पैसै ना थे जो बेटी का स्कूल में दाखिला करा पाती.. बेटी डरडराते हुये पापा से बोली: पापा मैं पढना चाहती हूं मेरा हाईस्कूल में एडमीसन करा दीजिए मम्मी के पास पैसै नही है... बेटी की बात सुनते ही बाप आग वबूला हो गया और चिल्लाने

रामावतार शर्मा जी का वक्तव्य

Image
"नाना के घर आए हो, खाली हाथ कैसे जाओगे?" ये शब्द महज़ स्नेह या लोक व्यवहार नहीं हैं! ये समाजशास्त्र या मानसशास्त्र को साधने की कला का उदाहरण भी नहीं हैं! ये शब्द धर्म का प्राण हैं। भारत की आत्मा हैं! आज से साढ़े पाँच वर्ष पहले सुने थे, तब से ओस की बूंदें बनकर हृदय को सींचते आए हैं... ये शब्द! 2012 की सर्दियाँ थीं। नई दिल्ली में आयोजित IBTL भारत संवाद प्रारंभ हुआ। (आदरणीय): श्रीमति निर्मला सीतारमण, डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी, श्री महेश गिरी, श्री शेषाद्रि चारी, श्रीमति मीनाक्षी लेखी इत्यादि नामों से पहले एक अपरिचित सज्जन मंच पर आए... रामअवतार शर्मा जी। साइकल से सीता-राम-लक्ष्मण के पदचिह्नों का अनुसरण करते हुए अयोध्या से रामेश्वरम् और जनकपुर तक यात्रा कर आए थे। उन्होंने गाथा बताई.. कैसे राह भर के वनवासी श्री राम के विषय में यूँ बात करते मानों कुछ समय पहले ही राम वहाँ से होकर गए हों! जनकपुर के विषय में एक सुंदर घटना कही। उन्हीं के शब्दों में: "जनकपुर का जो मंदिर है.. उसके महंत जी के पास मैं गया। उन्होंने मुझे रिश्तेदार की तरह रखा। अनजान आदमी को! जब मैं चल

the Story of a King (एक राजा की कहानी) एक अच्छी ज़िन्दगी के लिए जरुर पढिये

Image
एक राजा की आदत थी, कि वह भेस बदलकर लोगों की खैर-ख़बर लिया करता था,एक दिन अपने वज़ीर के साथ गुज़रते हुए शहर के किनारे पर पहुंचा तो देखा एक आदमी गिरा पड़ा हैl राजा ने उसको हिलाकर देखा तो वह मर चुका था ! लोग उसके पास से गुज़र रहे थे, राजा ने लोगों को आवाज़ दी लेकिन लोग राजा को पहचान ना सके और पूछा क्या बात है? राजा ने कहा इस को किसी ने क्यों नहीं उठाया? लोगों ने कहा यह बहुत बुरा और गुनाहगार इंसान है राजा ने कहा क्या ये "इंसान" नहीं है? और उस आदमी की लाश उठाकर उसके घर पहुंचा दी, उसकी बीवी पति की लाश देखकर रोने लगी, और कहने लगी "मैं गवाही देती हूं मेरा पति बहुत नेक इंसान है" इस बात पर राजा को बड़ा ताज्जुब हुआ कहने लगा "यह कैसे हो सकता है? लोग तो इसकी बुराई कर रहे थे और तो और इसकी लाश को हाथ लगाने को भी तैयार ना थे?" उसकी बीवी ने कहा "मुझे भी लोगों से यही उम्मीद थी, दरअसल हकीकत यह है कि मेरा पति हर रोज शहर के शराबखाने में जाता शराब खरीदता और घर लाकर नालियों में डाल देता और कहता कि चलो कुछ तो गुनाहों का बोझ इंसानों से हल्का हुआ, उसी रात इसी तर

पानी से करें आंखों के हर रोग को दूर, जानें कैसे?

Image
 पानी से करें आंखों के हर रोग को दूर, जानें कैसे?   आज हम आपको बता रहे हैं कि आप केवल पानी के इस्तेमाल से कैसे अपनी आंखों को स्वस्थ और तेज रख सकते हैं। जी हां, पानी सिर्फ पीनी और रोजमर्रा के कामों में ही इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि पानी से हम अपनी आंखों को भी सही कर सकते हैं। इतना ही पानी के कुछ खास तरह के इस्तेमाल से जिन लोगों को चशमा है वो भी उतर सकता है। आइए जानते हैं कैसे? सुबह उठकर पहले फ्रेश हो। उसके बाद अपने मुंह में पानी भर लें। पानी इतना भरे कि मुंह में हवा जाने की भी जगह ना हो। अब अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट तक ठण्डे पानी से छींटे मारें। ऐसा करने से कमजोर आंखें तो सही होती ही हैं साथ ही आंखों के नीचे के काले घेरे यानि कि डार्क सर्कल भी सही होते हैं। करीब 3 से 4 महीने तक अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको खुद ही फर्क नजर आएगा। इसके अलावा सुबह खाली पेट हल्का गुनगुना 2 ग्लास पानी पीएं और पूरा दिन भी धीरे-धीरे पानी का सेवन करते रहें। ऐसा करने से आपकी आंखों को बहुत आराम मिलेगा और आंखें सही हो जाएंगी। आपकी आंखें अनमोल हैं, इन्‍हें सलामत रखना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको बता

अमेरिका की बात हैं

Image
अमेरिका की बात हैं. एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ा. उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया, तमाम जमीन जायदाद गिरवी रखना पड़ी .  दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया, जाहिर है वह बहुत हताश था. कहीं से कोई राह नहीं सूझ रही थी. आशा की कोई किरण दिखाई न देती थी. एक दिन वह एक park में बैठा अपनी परिस्थितियों पर चिंतन कर रहा था. तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे. कपड़ों से और चेहरे से वे काफी अमीर और प्रभावशाली लग रहे थे. बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी. बुजुर्ग बोले -” चिंता मत करो. मेरा नाम John D. Rockefeller है. मैं तुम्हें नहीं जानता,पर तुम मुझे सच्चे और ईमानदार लग रहे हो. इसलिए मैं तुम्हे दस लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार हूँ.” फिर जेब से cheque book निकाल कर उन्होंने रकम दर्ज की और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, “नौजवान, आज से ठीक एक साल बाद हम ठीक इसी जगह मिलेंगे. तब तुम मेरा कर्ज चुका देना.” इतना कहकर वो चले गए. युवक shocked था. Rockefeller उस समय America के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे. युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उसकी लगभग सारी मुश्किलें हल हो गयी

तलाक एक प्रेम कथा

Image
तलाक एक प्रेम कथा हुआ यों कि पति ने पत्नी को किसी बात पर तीन थप्पड़ जड़ दिए, पत्नी ने इसके जवाब में अपना सैंडिल पति की तरफ़ फेंका, सैंडिल का एक सिरा पति क े सिर को छूता हुआ निकल गया। मामला रफा-दफा हो भी जाता, लेकिन पति ने इसे अपनी तौहिनी समझी, रिश्तेदारों ने मामला और पेचीदा बना दिया, न सिर्फ़ पेचीदा बल्कि संगीन, सब रिश्तेदारों ने इसे खानदान की नाक कटना कहा, यह भी कहा कि पति को सैडिल मारने वाली औरत न वफादार होती है न पतिव्रता। इसे घर में रखना, अपने शरीर में मियादी बुखार पालते रहने जैसा है। कुछ रिश्तेदारों ने यह भी पश्चाताप जाहिर किया कि ऐसी औरतों का भ्रूण ही समाप्त कर देना चाहिए। बुरी बातें चक्रवृत्ति ब्याज की तरह बढ़ती है, सो दोनों तरफ खूब आरोप उछाले गए। ऐसा लगता था जैसे दोनों पक्षों के लोग आरोपों का वॉलीबॉल खेल रहे हैं। लड़के ने लड़की के बारे में और लड़की ने लड़के के बारे में कई असुविधाजनक बातें कही। मुकदमा दर्ज कराया गया। पति ने पत्नी की चरित्रहीनता का तो पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। छह साल तक शादीशुदा जीवन बीताने और एक बच्ची के माता-पिता होने

Best motivational dialogues of bollywood movies in Hindi for better life

Image
जिंदगी में दो तरह के लोग होते है विनर और लूज़र्स लेकिन जिंदगी हर लूज़र को एक मोका जरूर देती है जिसमे वो विनर बन सकता है ……….. (हैप्पी न्यू ईयर) Image credit : www.images.mapsofindia.com बच्चा काबिल बनो, काबिल कामियाबी झक्क मार के तुम्हारे पीछे आएगी……….. अमीर खान(थ्री इडियट) जो हारता है वही तो जितने का मतलब जनता है……….. (जन्नत) मैं उड़ना चाहता हूँ, डूबना चाहता हूँ गिरना चाहता हूँ बस रुकना नही चाहता……….. रणबीर कपूर ( ये जवानी है दिवानी) जिनके अपने सपने पुरे नही होते वो दुसरो के सपने पुरे करते है……….. इमरान हाश्मी ( आवारापन ) रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी……….. अजय देवगन (वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई) चूल्हे से रोटी निकलने के लिए चिमटे को अपना मुँह जलाना पड़ता है ……… .. (लगान) इंसान को डिब्बे में तब होना चाहिए जब वो मर चूका हो ……… .. (जिंदगी मिलेगी न दोबारा) दूर जाना है तो पाप से दूर जाओ पापी से दूर क्यों जाते हो……….. ( भेजा फ्राइ ) कश्ती लहरो से टकराएगी तो ही किनारे नसीब होंगे……….. (वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई) रिस्क तो स्पाइडर मैन को भी

ज़िन्दगी की सच्चाई बताते दादा जी के दस सबक

Image
अभिषेक की दादा जी उसे बहुत मानते थे और बचपन से ही उसका ख़याल रखते थे। दादा जी की एक आदत थी कि वे हमेशा अपने साथ एक डायरी लेकर चलते थे। अभिषेक अक्सर उन्हें ऐसा करते देखता और पूछता , “ दादा जी … बताइए न आप इस पर क्या लिखते हैं ?” दादा जी उसकी बात हँस कर टाल देते और कहते , “ तू नहीं समझेगा …” अभिषेक अब बड़ा हो चुका था और दादा जी करीब 90 वर्ष की हो चुके थे। उस रात भी सभी लोगों ने साथ खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने चले गए ….. पर दादा जी ने अगली सुबह नहीं देखी … उनका देहांत हो चुका था। अभिषेक के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था , वह फूट-फूट कर रोया , दादा जी के साथ बिताया एक-एक पल उसकी आँखों के सामने से गुजरने लगा! अंतिम संस्कार के बाद जब अभिषेक उनके कमरे में गया तो उसकी नज़र उस डायरी पर पड़ी … अभिषेक पन्ने पलटने लगा … आखिरी पन्ने पर लिखा था: ये मेरे लाडले अभिषेक के लिए — अभिषेक ने पढना शुरू किया- बेटा अभिषेक तू हेमशा पूछता था न मैं इस डायरी में क्या लिखता हूँ …. तो आज मैं तुम्हे कुछ बताना चाहता हूँ …. आज मैं तुम्हे अपने जीवन के अनुभव का निचोड़ देना चाहता हूँ ….

मनोज भार्गव, अब देंगे भारत के लाखों घरों में फ्री में बिजली

Image
                                                                                                           भारतीय अमेरिकी अरबपति परोपकारी मनोज भार्गव ने एक स्टेशनरी यानी अचल साइकिल पर से पर्दा उठाया है। बिजली पैदा करने वाली यह साइकिल ग्रामीण घरों को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकती है। इस उत्पाद को पेश करते हुए भार्गव ने कहा , ' यह अचल साइकिल बिजली पैदा करती है। पैडल मारने से एक चक्का घूमता है जिससे एक जनरेटर चलने लगता है। इससे जोड़ी गई एक बैटरी चार्ज होने लगती है। उन्होंने बताया कि साइकिल की अनुमानित कीमत 12-15 हजार के बीच हो सकती है। इसको अगले साल मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक घंटे पैडल मारने से एक घर के लिए 24 घंटे की बिजली जरूरत पूरा हो सकती है। इससे घर में रोशनी करने के अलावा एक छोटा पंखा और एक सेल फोन को चार्ज किया जा सकता है। यह सब बगैर बिजली बिल , ईंधन खर्च और प्रदूषण के संभव होगा। भार्गव ने बताया , ' मैं इस बारे में एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा कर चुका हूं। ' हालांकि भार्गव सरकारी विभागों के साथ कोई गठजोड़ क

क्या है धुम्रपान जाने इसके बारे में और धुम्रपान को छोड़ने के 10 अचूक तरीके

Image
  क्या है धुम्रपान जाने इसके बारे में और   धुम्रपान को छोड़ने के 10 अचूक तरीके            पचास लाख लोग हर साल मर जाते हैं धूम्रपान से By: Saurav Published : विश्व में करीब डेढ़ अरब लोग धूम्रपान करते हैं तथा करीब 50 लाख लोग प्रतिवर्ष धूम्रपान के कारण मारे जाते हैं। तम्बाकू जनित रोग लगातार बढ़ते जा रहा है और यदि इस पर लगाम न लगायी गयी स्थिति बहुत खतरनाक हो जाएगी। चिविवि के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा. सूर्यकांत का कहना है कि तम्बाकू के कारण 40 प्रकार के कैंसर हो सकते हैं जिसमें फेफड़े , मुंह , सांस की नली , मूत्राशय व प्रोस्टेट का कैंसर प्रमुख है। डा. सूर्यकांत का कहना हैकि लोगों में तम्बाकू के प्रति जागरूकता तो है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों में सख्ती न होने के कारण लोग इस लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। तम्बाकू का लगातार सेवन न सिर्फ व्यक्ति को कैंसर की ओर ले जाता है बल्कि शरीर में कई अन्य विकार भी पैदा करता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के लगातार प्रयोग से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई मामलों में ऐसा देखा गया कि तम्बाकू के अधिक प्रयोग से व्यक