तीन सच्ची प्रेरणादायक कहानियाँ पेश हैं .सुधा चंद्रन,जादव मोलाई पायेंग,कर्नल सैंडर्स की|
कौन कहता है कि आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता.. एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.. तीन सच्ची प्रेरणादायक कहानियाँ पेश हैं जो इस शेर को सार्थक करती हैं…
दोस्तों, हम सभी अपनी ज़िन्दगी में कुछ-न-कुछ बनाना चाहते है , हम सभी अपने सपनों को पूरा करना चाहते है पर कभी-कभी हमारी life की ये जो मुश्किलें है/रुकावटें है , डर है हमें आगे बढ़ने से रोकते है पर अगर हमें कुछ करना है तो हमें इन मुश्किलों (difficulties) को अवसर (opportunities) में बदलना होगा | तो चलिए आज मैं इस पोस्ट के ज़रिये उन जांबाजों के जीवन की सच्ची कहानी बताता हूँ जिन्होंने हज़ार मुश्किलों के आने के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा किया और दुनिया के लिए एक मिशाल बन गए |
उम्मीद है की आप भी इनसे inspire होकर अपने सपनो को पूरा कर सकेंगे :-
सुधा चंद्रन जब 17 साल की तब dance की दुनिया में एक नाम बना चुकी थी 75 से ज्यादा shows कर चुकी थी | 17 की age में ही अपने सपने अपने passion को जी रही थी लेकिन ताश के पत्तों के ढेर की तरह उनके सपनों को टूटने में भी देर नहीं लगी | एक road accident हुआ और doctors को उनके पाँव काटने पड़े | अब dance की दुनिया तो दूर की बात थी शायद उनको चलने के लिए wheel chair या वैशाखी का सहारा लेना पड़ता ऐसे में सुधा बहुत आराम से कह सकती थी अब मुझे अपने सपनों अपने पैशन को छोड़ना होगा | लेकिन सुधा ने हार नहीं मानी चाहे हजारों कारण उनके against थे या सारे हालत उनके against थे | सुधा ने artificial foot के साथ dance शुरू किया | शुरू-शुरू में दर्द हुआ खून बहा लेकिन end में उनकी जीत हुई | तीन साल के दर्द और मेहनत के साथ उनहोंने बिल्कुल पहले की तरह dance performance शुरू कर दिए | देखने वाले हैरान रह गए और उसके बाद दुनिया भर के shows किए awards मिले और अभी भी 50 की age में perform कर रही है |
आपको KFC का chicken पसंद हो या न हो but KFC के success के पीछे कर्नल सैंडर्स की story आपको जरुर पसंद आएगी | एक highway बनने के कारण कर्नल सैंडर्स को बहुत loss हुआ और उनका चलता हुआ business बंद हो गया | Age जब 65 हो चुकी थी और हाल ये था कि खोने के लिए उनके पास कुछ नहीं था लेकिन उनको अपने chicken की recipes पर बहुत confidence था | वो मसाले और प्रेशर कुकर लेकर निकल पड़े अपने chicken recipe की मांग के लिए | उनहोंने अलग-अलग restaurants owner को मिलना शुरू किया सब उनको reject करते गए लेकिन कर्नल सैंडर्स भी अड़े रहे , लगे रहे सीखते रहे और चलते रहे और करते-करते जब 1009 लोगों ने जब उन्हें reject कर दिया फिर जाके उनको मिली उनकी पहली हाँ ……..जी हाँ ……1009 बार reject होने के बाद उनको उनकी पहली हाँ मिली |
दोस्तों, हम सभी अपनी ज़िन्दगी में कुछ-न-कुछ बनाना चाहते है , हम सभी अपने सपनों को पूरा करना चाहते है पर कभी-कभी हमारी life की ये जो मुश्किलें है/रुकावटें है , डर है हमें आगे बढ़ने से रोकते है पर अगर हमें कुछ करना है तो हमें इन मुश्किलों (difficulties) को अवसर (opportunities) में बदलना होगा | तो चलिए आज मैं इस पोस्ट के ज़रिये उन जांबाजों के जीवन की सच्ची कहानी बताता हूँ जिन्होंने हज़ार मुश्किलों के आने के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा किया और दुनिया के लिए एक मिशाल बन गए |
उम्मीद है की आप भी इनसे inspire होकर अपने सपनो को पूरा कर सकेंगे :-
सुधा चंद्रन स्टोरी इन हिंदी |
किसी भी success के लिए , किसी भी achievement के लिए आपके अंदर वो believe होना चाहिए जो किसी भी problem कठिनाई से बड़ा हो | अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपके सपनों को पूरा करने में आपको कोई भी ताकत नहीं रोक सकती | अगर आपको खुद पर विश्वास है तो नामुमकिन कुछ भी नहीं |
जादव मोलाई पायेंग
जादव मोलाई पायेंग जब 16 साल के थे तो उन्होंने देखा की असम में बाढ़ आने की वजह से कई सारे animals , snakes और reptiles मर गए है , flood की वजह से जंगल ख़राब होते जा रहे है और ये बात उनको परेशान करे जा रही थी | उनहोंने forest authority से भी बात की लेकिन उनको कोई support नहीं मिला |
कोई साथ न भी दे मेरा चलना मुझे आता है ,
हर आग से वाकिफ हूँ जलना मुझे आता है |
सब छोड़-छाड़ के जादव ने उस forest को बचाना अपनी life का purpose बना लिया | वो अकेले ही लग गये | एक-एक करके उस areas में trees को plant करना शुरू कर दिया | 5 साल नहीं …….15 साल नहीं…….. पूरे 30 सालों तक वो अकेले ही लगे रहे बिना किसी support के बिना किसी technology के वो अकेले ही लगे रहे और ऐसे करते-करते तीस साल में उन्होंने उस बैरन हो रही जमींन को 360 acres का forest बना दिया | 30 साल बाद लोगों को उनके बारे में पता चलना शुरू हुआ और आज उस forest का नाम उनके नाम से है और आज ये man-made forest कई reptiles के लिए घर है उनकी हमारी environment or echo. system के लिए इतनी बड़ी contribution के लिए उनको पद्मभूषण दिया गया है और उनको “Forest man of India” कहा जाता है |
स ordinary इन्सान की extra ordinary story ये prove करती है की कोई साथ न भी दे कोई हाथ न भी पकड़े तब भी अगर आपके अन्दर आपके goals के लिए determination है तो आप अकेले भी हर मंजिल को पा सकते है | तो आगे से जब भी हिम्मत टूट रही हो जादव मोलाई पायेंग को याद कीजिए और determinate हो जाइए |
सोचिए 65 की age मतलब एक ऐसी age जब लोग retire हो जाते है | एक ऐसी age जब लोग दुबारा उठने से हार मान लेते है | उस age में उन्होंने अपनी chicken recipes के साथ एक ऐसा empire खड़ा कर दिया जो आज 120 countries में 18000 से ज्यादा KFC के restaurants है और 20 billion dollar से ज्यादा उनका एक साल का revenue |
तो दोस्तों देखा आपने किस तरह इन लोगों ने अपने hard work और determination से अपने सपनों को पूरा किया | इस सभी लोगों की तरह अगर हममें भी इतना साहस और जूनून हो तो हम कुछ भी कर सकते है तो चलिए लग जाइए बिना किसी ड़र के अपने सपनों / goals / लक्ष्य को पूरा करने में क्योंकि…………….
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं , फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है | अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की , तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है |