स्किन प्रॉब्लम में कारगर है ये नूस्खे
स्किन प्रॉब्लम में कारगर ये नूस्खे
किसी भी मोसम में त्वचा से जुडी समस्याए होना आम बात है लेकिन इससे घबराए नही | कुछ घरेलू और आसन उपाय अपनाकर इन्हे दूर किया जा सकता है |
त्वचा पर मोजूद घाव को ठीक करने के लिए नीम के पतों का रस निकल कर प्रभावित हिस्से पर लगाये | फिर उस पर पट्टी बाध लेने से घाव मिट जाते है |
त्वचा रोग में सेब के रस को लगाने से उसमे राहत मीलती है | प्रतिदिन एक या दो सेब खाने से चर्म रोग दूर हो जाते है | त्वचा का तेलियेपन दूर करने के लिए एक सेब को अच्छी तरह से पिस कर उसका लेप पुरे चेहरे पर लगा कर दस मिनट के बाद चेहेरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लेने पर तेलिय त्वचा की परेशानी से मुक्ति मीलती है | सुखी त्वचा की शिकायत रहती हो तो सरसों के तेल में हेल्दी मिला कर त्वचा पर हल्की मालिश करने से त्वचा का सूखापन दूर हो जाता है |
हल्दी को पीस कर तिल के तेल में मिला कर उससे शरीर पर मालिश करने से चर्म रोग जड़ से खत्म हो जाता है |
चहरे के काले दाग दूर करने के लिये हल्दी की गाठो को पानी में घिसे | इससे तयार लेप को चहरे पर लगाने से दाग दूर हो जाते है |