खूब पैसा कमाना सफलता नहीं
आखिर सफलता का पैमाना क्या है ? क्या ढेर सारा पैसा कमाना ? पैसा अच्छी चीज है , पर पैसा कमाने से आप सफल इंसान नहीं बन सकते। आप सच्चे अमीर तब बनते हैं , जब लोग आप पर भरोसा करते हैं। अगर आपके पास अधिक पैसा है , तो दूसरों की सहायता करें। यकीन मानिए , दूसरों की मदद करके आपको सच्ची खुशी मिलेगी। टीवी क्वीन के नाम से दुनिया भर में मशहूर ओपरा विनफ्रे ने अपने बचपन में अनगिनत दिक्कतें सहीं। तमाम पुरस्कारों से सम्मानित विनफ्रे को दुनिया में सबसे ज्यादा दान देने वाली सेलिब्रिटी होने का गौरव भी हासिल है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में ओपरा ने दुनिया भर के नौजवानों को सफल और नेक इंसान बनने की प्रेरणा दी। मैंने अपने लंबे करियर और निजी जीवन से कई अहम बातें सीखीं। आज मैं आपसे कुछ खास मसलों पर चर्चा करूंगी। जीवन में सबसे अहम है ज्ञान। मैं 19 साल की उम्र में टीवी में बतौर एंकर काम करने लगी थी। मेरा टीवी शो रात साढ़े दस बजे खत्म होता था और मेरे डैड का सख्त आदेश था , ‘ ओपरा , तुम्हारा शो साढ़े दस पर खत्म होता है , इसलिए तुम्हें 11 बजे तक घर के अंदर होना चाहिए। ’ यह मेरे लिए ...