क्या है धुम्रपान जाने इसके बारे में और धुम्रपान को छोड़ने के 10 अचूक तरीके

 क्या है धुम्रपान जाने इसके बारे में और धुम्रपान को छोड़ने के 10 अचूक तरीके          


पचास लाख लोग हर साल मर जाते हैं धूम्रपान से By: Saurav Published : विश्व में करीब डेढ़ अरब लोग धूम्रपान करते हैं तथा करीब 50 लाख लोग प्रतिवर्ष धूम्रपान के कारण मारे जाते हैं। तम्बाकू जनित रोग लगातार बढ़ते जा रहा है और यदि इस पर लगाम न लगायी गयी स्थिति बहुत खतरनाक हो जाएगी। चिविवि के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा. सूर्यकांत का कहना है कि तम्बाकू के कारण 40 प्रकार के कैंसर हो सकते हैं जिसमें फेफड़े, मुंह, सांस की नली, मूत्राशय व प्रोस्टेट का कैंसर प्रमुख है। डा. सूर्यकांत का कहना हैकि लोगों में तम्बाकू के प्रति जागरूकता तो है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों में सख्ती न होने के कारण लोग इस लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। तम्बाकू का लगातार सेवन न सिर्फ व्यक्ति को कैंसर की ओर ले जाता है बल्कि शरीर में कई अन्य विकार भी पैदा करता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के लगातार प्रयोग से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई मामलों में ऐसा देखा गया कि तम्बाकू के अधिक प्रयोग से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता समाप्त हो गयी। उनका कहना है कि तम्बाकू खाने से अस्थमा व कैंसर जैसे रोगों के अतिरिक्त प्रजनन क्षमता को प्रभावित करना मानवजाति के लिए बहुत ही खतरनाक है। आमतौर पर लोग तम्बाकू की वजह से होने वाले कैंसर आदि पर ही ध्यान देते हैं लेकिन उक्त रोग के प्रकाश में आने के बाद से इस क्षेत्र में और भी शोध शुरू हो गए हैं। डा. सूर्यकांत के अनुसार तम्बाकू जनित रोगों से जिस तेजी से लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं वह चिंता का विषय पर है यदि इस पर लगाम न लगायी गयी तो आने वाले दिनों में इसके खतरनाक परिणाम देखने को मिलेंगे।यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो डिब्‍बी से सिगरेट निकालते वक्‍त जब उस पर बने चित्र पर नजर पड़ती होगी, तो मन में जरूर खयाल आता होगा कि 'छोड़ दूंगा', लेकिन उसके बाद भूल जाते होंगे। जब सिनेमा हॉल या टीवी पर नो-स्‍मोकिंग के विज्ञपन में यह सुनते होंगे, "सिगरेट आपके फेफड़ों में टार को जमा देता है..." तो आप सोच में पड़ जाते होंगे, लेकिन चाह कर भी सिगरेट को छोड़ नहीं पा रहे होंगे।
हम आज आपको बतायेंगे सिगरेट छोड़ने के 10 अचूक उपाय, जिन्‍हें फॉलो करके आप अपनी लाइफ बढ़ा सकते हैं, कैंसर से छुटकारा पा सकते हैं और अपने परिवार के लिये कुछ अच्‍छा कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि लोग सिगरेट पीना क्‍यों शुरू करते हैं। पहला- ज्‍यादा तर युवा सिगरेट शौक में आकर पीना शुरू करते हैं। मौज-मस्‍ती के लिये, फिर आगे चलकर वही मौज-मस्‍ती लत बन जाती है। कई लोग सिगरेट अन्‍य लोगों से प्रेरित होकर पीना शुरू करते हैं और तमाम लोग ऐसे हैं, जिनके मन में गलत फहमी होती है कि सिगरेट स्‍मोकिंग से टेंशन कम होता है।
सिगरेट से होने वाला कैंसर लोगों को मौत के सिवा कुछ नहीं दे रहा है। हम यहां आंकड़े देकर लेक्‍चर नहीं देना चाहेंगे, क्‍योंकि मौत के आंकड़े सिर्फ पुष्टि करते हैं, हम मौत नहीं जिंदगी देने के लिये यह लेख लिख रहे हैं....

1
         
सिगरेट खरीदते वक्‍त खुद से ये सवाल करें
सिगरेट खरीदते वक्‍त खुद से सवाल करें....
1.
यदि आप छात्र हैं तो खुद से पूछें- क्‍या मैं अपने माता-पिता की कमाई से मौत खरीद रहा हूं?
2.
यदि आप नौकरी करते हैं, बेचलर हैं- क्‍या मैं इसी के लिये कमा रहा हूं?
3.
यदि आप एक पति हैं- यदि मैं जल्‍दी मर गया, तो क्‍या मेरी पत्‍नी मेरे बगैर रह सकेगी?
4.
यदि आप पिता हैं- तो सवाल करें, इस सिगरेट के बदले मैं अपने बच्‍चों के लिये क्‍या खरीद सकता हूं?

2
 
अपने आस-पास के लोगों को बतायें
यदि आप सिगरेट छोड़ने का मन बना चुके हैं, तो अपने आस-पास के लोगों को बतायें कि आप सिगरेट छोड़ने जा रहे हैं। खास तौर से वर्कप्‍लेस पर काम करने वाली महिलाओं को।
3

    
जेब में चिल्‍लर न रखें
यदि आप सिगरेट छोड़ने जा रहे हैं, तो सबसे पहले पूरा पैकेट खरीदना बंद कर दें। जाहिर सी बात है, बाहर निकलते ही आपका मन एक सिगरेट पीने का होगा। यदि आपकी जेब में चिल्‍लर यानी खुले पैसे हैं, तो आप तुरंत दुकान पर जाकर सिगरेट खरीद लेंगे। लिहाजा यदि आप कुछ दिनों तक अपनी जेब में 100 या 500 के नोट रखेंगे, तो 7 रुपए की सिगरेट खरीदने से पहले दस बार सोचेंगे। हो सकता है दुकानदार ही आपको मना कर दे।
4
    

    
सफल लोगों के बारे में पढ़ें
तमाम सफल लोग हैं, जो पहले सिगरेट का सेवन करते थे, बाद में छोड़ दी। आप उनकी सक्‍सेस स्‍टोरी पढ़ें और देखें, कि सिगरेट छोड़ने के बाद उनके जीवन में क्‍या बदलाव आये।


5
   
एक दिन में नहीं छोड़ें
यदि आप सिगरेट छोड़ने जा रहे हैं, तो धीरे-धीरे छोड़ें। एक दिन में इसकी आदत कभी नहीं छूटती। यदि आप एक दिन में 10 सिगरेट पीते हैं, तो एक सप्‍ताह तक 8 कर दीजिये, फिर अगले सप्‍ताह 6, फिर 4, 2, 1 और फिर शून्‍य।
Do fasting

6

 
व्रत रखें
भारत में तमाम लोग मन्‍नत मांगते हैं और उसके लिये व्रत रखते हैं। यदि आप वाकई में सिगरेट छोड़ना चाहते हैं, तो कोई भी मन्‍नत मांगें और ईश्‍वर के सामने संकल्‍प लें, कि आपकी मन्‍नत पूरी होने तक आप सिगरेट नहीं पीयेंगे। मन्‍नत ऐसी होनी चाहिये, जो आपके जीवन में सबसे महत्‍वपूर्ण है। तब आप खुद अपने जीवन में बड़ा फर्क देखेंगे। और मन्‍नत पूरी होने के बाद भी आपको सिगरेट पीने की इच्‍छा नहीं होगी। यह व्रत कम से कम 6 महीने का होना चाहिये।
7
   
खुद को रिवॉर्ड दें
सिगरेट छोड़ने के बाद आपके जीवन में जो कोई भी अच्‍छे काम हों, उन्‍हें लोगों को बतायें। आपके स्‍वास्‍थ्‍य में जो फर्क पड़े, उसे ध्‍यान से वॉच करें।
8
 
शराब छोड़ दें
यदि आप शराब पीते हैं, तो उसे भी कम कर दें, क्‍योंकि शराब पीने के बाद सिगरेट पीने की तलब जरूर लगती है।

9


एक मनी बॉक्‍स बनायें
एक मनी बॉक्‍स बनायें और जब भी सिगरेट पीने की इच्‍छा हो, जितने की सिगरेट है, उतने पैसे उस बॉक्‍स में डाल दें। फिर महीने के अंत में उस पैसे से अपनी पसंदीदा चीज खरीद कर लायें। यदि आप उस पैसे से अपनी गलफ्रेंड, पत्‍नी या बच्‍चों के लिये कोई गिफ्ट खरीदते हैं, तो आपको अजब सा सुकून मिलेगा। हां आप यह पैसा किसी जरूरतमंद को भी दान कर सकते हैं।
10


ऐशट्रे और लाइटर फेंक दें

Popular posts from this blog

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास)