अब फ़ोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करेगा आपका 3G स्मार्टफोन



मोबाइल स्पेसिफिक कोड TRICK: अपने 3G स्मार्टफोन में ऐसे चलाएं रिलायंस जिओ 4G सिम
गैजेट डेस्क। रिलायंस जिओ 4G सिम भले ही आसानी से मिल जाए, लेकिन इसे चलाने के लिए 4G (LTE) हैंडसेट की जरूरत होगी। यानी हो सकता है कि आपको फ्री की सिम के लिए कम से कम 3 हजार रुपए वाला 4G हैंडसेट लेना पड़े। हालांकि, सभी यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। एक आसान ट्रिक की मदद से आप अपने 3G हैंडसेट में भी ये सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे हैं रिलायंस जिओ सिम में मिल रहे ऑफर...


रिलायंस जिओ 4G सिम के प्रिव्यू ऑफर :-
- 90 दिनों तक अनलिमिटेड 4G डाटा
- 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल फ्री
 यदि आपका स्मार्टफोन 3G नेटवर्क पर काम करता है और उसमे रिलायंस जिओ 4G सिम इस्तमाल करना है, तो उसमे ये दो फिचेर्स का होना बहुत जरुरी है| 
एंड्राइड 4.4 किटकेट OS या इससे अधिक- मीडियाटेक चिपसेट
3G स्मार्टफोन में रिलायंस जिओ 4G सिम यूजकरने के लिये यूजर को एक App install करनी होगी|
इस app का नाम ‘MTK Engineering Mode’ है | इस app का size 169 KB है |
स्टेप 3   ‘MTK Engineering Mode’ app से स्मार्टफोन में कुछ एडवांस सेटिंग MTK एन्गिनीरिंग mode start के अंदर MTK सेटिंग मेनू में होती है | इसे सर्विस मोड भी कहते है|
 जब आप इस app को ओपन करंगे तब इसके एन्गिनीरिंग mode में जाकर मोबाइल स्पेसिफिक कोड को डाल दे|
इसके बाद. MTK सेटिंग=>  नेटवर्क सिलेक्शन=> प्रिफर्ड नेटवर्क आप्शन में जांए|
स्टेप 5 . यंहा नेटवर्क mode में आपको अब GSM और WCDMA के साथ 4G (LTE) नेटवर्क के आप्शन भी
दिखाई देंगे| यंहा 4G नेटवर्क सेलेक्ट करे| इस सेटिंग को सेव करने के बाद स्मार्टफोन को रीस्टार्ट कर ले |

अब फ़ोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करेगा ..
धन्यवाद : बेहतर ज़िन्दगी

Popular posts from this blog

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

मेनाल जलप्रपात का अद्भुत दृश्य

"बुद्धिमान कौआ"