10 ऐसे संकेत की वो आप में रूचि नहीं रखते

महिला वीनस से हैं, पुरुष मंगल से हैं, ठीक है कि वे क्या कहते हैं, इसलिए यह थोड़ा आश्चर्य नहीं है कि हमें एक-दूसरे को समझने में परेशानी होती है। कभी ऐसी स्थिति में रहे जहां आप अनिश्चित हैं यदि वह आपको पसंद करती है? या वह पूरी तरह से आपकी लीग से बाहर है या नहीं? अच्छी तरह से, उम्मीद है कि ये 10 लक्षण जो वह आपके अंदर नहीं हैं, आपको जानने में कम से कम एक छोटा सा हाथ दे देंगे
10 ऐसे संकेत की वो आप में रूचि नहीं रखते

कुछ लोग ऐसे होते है शायद आपने कभी ग़ोर किया होगा | जिसे आप सब कुछ उसके भले के लिए कुछ आप उसको बताते रहते हो और आप की बाते को इगनोर कर देता है | तो इसका मतलब है की आपकी बाते उसके लिए कुछ नहीं है | और आप जितना टाइम स्पेंड करते हो उनके साथ तो आप कुछ खास नहीं है तो सुकी इसमे रुची नहीं है |

पसंद नापसंद तो सबकी होती है | कोई आपसे अपनी पसंद नापंसंद बताता है या पुछता है तो इसका मतलब की वो आपको लाइक करता है | ऐसे में कोई आप बात किसी से पूछे तो वो आपसे आपकी पसंद के बारे में नहीं पूछे तो समझ लेना की वो आप में रुची नहीं रखते दोस्त बनाने में ..


Popular posts from this blog

राजस्थान की करणी माता देशनोक कस्बे का चूहे वाली माता का मंदिर -बीकानेर

जब कोई आपकी मजाक उडाये या बनाये तो ऐसे वेक्ति को कैसे जवाब देना होगा |

नींबू के कुछ ऐसे फायेदे जो बनाये आपकी जिंदगी को बेहतर बनाये(स्वस्थ जिंदगी के लिये एक छोटा सा प्रयास)