तीन सच्ची प्रेरणादायक कहानियाँ पेश हैं .सुधा चंद्रन,जादव मोलाई पायेंग,कर्नल सैंडर्स की|
कौन कहता है कि आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता.. एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.. तीन सच्ची प्रेरणादायक कहानियाँ पेश हैं जो इस शेर को सार्थक करती हैं… दोस्तों, हम सभी अपनी ज़िन्दगी में कुछ-न-कुछ बनाना चाहते है , हम सभी अपने सपनों को पूरा करना चाहते है पर कभी-कभी हमारी life की ये जो मुश्किलें है/रुकावटें है , डर है हमें आगे बढ़ने से रोकते है पर अगर हमें कुछ करना है तो हमें इन मुश्किलों (difficulties) को अवसर (opportunities) में बदलना होगा | तो चलिए आज मैं इस पोस्ट के ज़रिये उन जांबाजों के जीवन की सच्ची कहानी बताता हूँ जिन्होंने हज़ार मुश्किलों के आने के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा किया और दुनिया के लिए एक मिशाल बन गए | उम्मीद है की आप भी इनसे inspire होकर अपने सपनो को पूरा कर सकेंगे :- सुधा चंद्रन स्टोरी इन हिंदी सुधा चंद्रन जब 17 साल की तब dance की दुनिया में एक नाम बना चुकी थी 75 से ज्यादा shows कर चुकी थी | 17 की age में ही अपने सपने अपने passion को जी रही थी लेकिन ताश के पत्तों के ढेर की तरह उनके सपनों को टूटने में भी देर नहीं लगी | एक road accident हुआ और doctors को उनक...